रफीक खान
जिसमें कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है, वह कितना भी संसाधन विहीन हो या कहीं पर भी रहता हो, उसकी मंजिल उसे पुकारती ही रहती है और एक दिन पर वहां पहुंच जाता है। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की एक बेटी को बीसीसीआई ने सेलेक्ट कर लिया है। अब वह महिला इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा होगी। आदिवासी जिले की यह बेटी तंग गलियों में लड़कों के साथ जब क्रिकेट खेलती थी, तभी उसके परिजनों को लगता था कि यह एक दिन क्रिकेट में ही अपना करियर बनाएगी। संभवत: यह पहला मौका होगा, जब मंडला जैसे पिछड़े और आदिवासी जिले में रहने वाली किसी खेल प्रतिभा को इतना बड़ा अवसर प्राप्त हुआ होगा। Daughter of Mandla, a tribal district of MP, will play in the Indian cricket team, selected by BCCI, made a career by playing with boys in narrow streets
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मंडला जिले की लेफ्ट आर्म स्पिनर शुचि उपाध्याय का भारतीय क्रिकेट टीम में बीसीसीआई ने सलेक्शन किया है। वे श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में दिखाई देंगी। 24 वर्षीय शुचि का सपना अब भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में यह टूर्नामेंट खेलेंगी। वर्तमान में शुचि देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं। उनके पिता सुधीर उपाध्याय नए स्थानीय मीडिया को बताया कि बुधवार शाम तक मंडला पहुंचेंगी।