नगर निगम आयुक्त, अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के वाहन जप्त, न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई - khabarupdateindia

खबरे

नगर निगम आयुक्त, अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के वाहन जप्त, न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में आयुक्त तथा अपर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों के वाहन जप्त कर लिए गए। यह कार्रवाई न्यायालय द्वारा जारी कुर्की के आदेश के तहत की गई है। सवा दो करोड रुपए की बकाया राशि के मामले में कोर्ट द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया था। न्यायालय की नजरत विभाग की टीम ने पुलिस और वकीलों के साथ निगम मुख्यालय पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। Vehicles of Municipal Corporation Commissioner, Additional Commissioner and other officers seized, attachment action taken on court order

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह कार्रवाई गौरीशंकर बनाम नगर निगम मामले में की गई, जिसमें सड़क चौड़ीकरण के दौरान टूटे मकान के एवज में कोर्ट द्वारा निर्धारित सवा दो करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि अब तक निगम द्वारा अदा नहीं की गई थी। टीम ने गाड़ियों के साथ-साथ ऑफिस का फर्नीचर, अलमारी, कुर्सियाँ, पंखे, एसी और सोफे तक जब्त कर लिए। इस कार्रवाई के वक्त दूसरी ओर निगम का बजट सम्मेलन भी चल रहा था, जिसमें महापौर, आयुक्त और पार्षदगण मौजूद थे। जैसे ही कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई, पूरे निगम में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके पर जमा हो गए और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। कोर्ट आदेश की अवहेलना पर की गई इस कार्रवाई ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकारी विभाग पर कुर्की की कार्रवाई को देखने के लिए काफी संख्या में तमाशबीन भी जमा हो गए थे।