रफीक खान
वर्ष 2014 में जो मुहिम शहर के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन स्थापक ने दादा वीरेंद्र पुरी जी महाराज नेत्र संस्थान (देवजी नेत्रालय) के रूप में शुरू की थी, उसके 8 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस दौरान यहां नेत्र रोगियों की सेवा के तहत 11 लाख से ज्यादा परीक्षण तथा ढाई लाख से ज्यादा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा चुके हैं। नेत्र सेवा का यह पुण्य कार्य सतत जारी है। Devji Netralaya: 8 years of service, more than 11 lakh tests and more than 2.5 lakh free operations so far
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पर स्थापक ने बताया कि 8 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण अंधत्व निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उट्घाटन श्रीमती अनुपमा स्थापक के हाथों दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संचालक डॉ. पवन स्थापक ने बताया कि शिविर में 1151 मरीजों का नेत्र परिक्षण हुआ जिसमें 134 मरीज निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित हुए I इसके अलावा रेटिना के 120,कांचियाबिंद के 85,बाल नेत्र चिकित्सा के 230 और कॉर्निया की बीमारी के 91 मरीजों का पंजीयन होकर अत्याधुनिक उपकरणों से निःशुल्क जाँच हुई। 18 मरीज ऐसे पाए गए जिनको दूर का बहुत हाई नंबर लग रहा था और 60 मरीज ऐसे पाए गए जो पास का चश्मा नहीं लगाना चाह रहे थे, इनका पंजीयन ट्रांस EPI अत्याधुनिक लेज़र तकनीक से चश्मा उतारने के लिए किया गया I शेष मरीजों की चश्मे के नंबर की जाँच की गयी एवं औषधिया प्रदान की गयी। डॉ. पवन स्थापक ने आगे बताया कि सेवा संकल्प की निःशुल्क नेत्र सेवा महाकोशल के सोलह जिलों में की जा रही है, मरीजों का नेत्र परीक्षण कर चयनित मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है l परमपूज्य गुरुदेव दादा वीरेंद्र पुरी जी महाराज के अनुकम्पा और प्रेरणा से अंधत्व निवारण के लिए देवजी नेत्रालय की स्थापना की गयी हैl दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय का भूमिपूजन निवृत शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज के कर -कमलों द्वारा दिनांक 2 मई 2014 अक्षय तृतीया के दिन और लोकार्पण सर संघ चालक डॉ मोहन राव भागवत के द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2017 को हुआ था। निरंतर 8 वर्षों मे 11 लाख से ऊपर नेत्र परीक्षण एवं लगभग 2,50,000 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किये जा चुके है l देवजी नेत्रालय मे आँखों की समस्त बीमारियों का इलाज किया जाता है l यहाँ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन ही नहीं होते बल्कि ग्लूकोमा,रेटिना, कॉर्निया, स्क्विंट और पीडियाट्रिक ऑफ्थेलमोलॉजी जैसे विशेष ऑपरेशन भी होते हैI जिस जटिल नेत्र चिकित्सा के लिए लोगों को महानगरों का रुख करना पड़ता था, वो सब एक ही छत के नीचे देश-विदेश से प्रशिक्षित नेत्र विशेषज्ञों की टीम के साथ देवजी नेत्रालय में उपलब्ध है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पवन स्थापक, डॉ आयुष टंडन, डॉ अर्पिता स्थापक, डॉ अपूर्वा स्थापक, डॉ रितेश शुक्ला, डॉ श्रुति चौधरी, डॉ सुरभि दुबे, डॉ सुनील बसेड़िया, डॉ सोनिया टंडन, डॉ प्रिया जैन का योगदान रहा I

Home
Jabalpur
देवजी नेत्रालय: सेवा के 8 वर्ष, अब तक 11 लाख से ज्यादा परीक्षण और ढाई लाख से ज्यादा नि:शुल्क ऑपरेशन