रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के शंख द्वार तथा उसके आसपास भीषण आग लग गई। सोमवार को हुई इस घटना के बाद वहां भगदड़ और हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि किसी तरह की जन छती की कोई सूचना सामने नहीं आई है। आग लगने के चलते कई घंटे तक महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश अवरुद्ध रहा। घटना के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी चिंता व्यक्त की है और आश्वस्त किया है कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। A huge fire broke out at the Shankh Dwar in Ujjain's Mahakaleshwar temple, causing a stampede, entry was blocked for several hours
इस संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार पर अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें और धुआं करीब एक किलोमीटर दूर से नजर आया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। आग मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम में लगी बैटरी से लगी थी। महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के बाद मंदिर में भक्तों का प्रवेश रोक दिया गया। सुखद संयोग रहा कि घटना के समय मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ एकत्र थी लेकिन दुर्घटना की चपेट में कोई नहीं आया।