MP में महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच जमकर चले लात-घूंसे, हुई ढिशुम-ढिशुम, उठा-पटक - khabarupdateindia

खबरे

MP में महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच जमकर चले लात-घूंसे, हुई ढिशुम-ढिशुम, उठा-पटक


रफीक खान
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित एकलव्य आवासीय स्कूल में एक शर्मनाक घटना घटित हो गई। यहां महिला प्रचार्य और महिला लाइब्रेरियन के बीच किसी बात को लेकर जमकर हाथ, लात और घूसे चले। इसके बाद ढिशुम-ढिशुम के साथ उठा पटक भी हुई। एक दूसरे के कपड़े फाड़ने की स्थिति भी बनी। दोनों ने अलग-अलग थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला प्राचार्य को आईसीसीयू तथा लाइब्रेरियन को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है। दिल्ली केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूल की घटना की जानकारी लगने के बाद दोनों को ही पद से हटाकर जांच शुरू करने के भी आदेश दे दिए गए हैं। In MP, there was a lot of kicking and punching between the female principal and the librarian, there was a lot of scuffle and fighting

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैं हुई घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले दोनों महिलाएं प्राचार्य प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी किसी मुद्दे पर एक-दूसरे से बहस कर रही हैं और एक-दूसरे का वीडियो बना रही हैं। इसी दौरान प्राचार्य ने अचानक लाइब्रेरियन को थप्पड़ जड़ दिया और उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इसके बाद दोनों महिलाओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। चोटी पकड़कर दीवार से धक्का देने और थप्पड़ मारने तक की नौबत आ गई। घटना के बाद दोनों महिला कर्मचारी अलग-अलग समय पर मेनगांव थाने पहुंचीं और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग प्रशांत आर्या ने स्कूल और अस्पताल जाकर जांच शुरू की। कलेक्टर भव्या मित्तल ने तत्काल प्रभाव से दोनों को उनके पद से हटाने के आदेश जारी किए और फिलहाल उन्हें सहायक आयुक्त के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। प्रचार्य पर पहले भी गुंडागर्दी के आरोप लग चुके हैं।