जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने "24 घंटे में 3 घूसखोरों को दबोचा", प्राचार्य, सरपंच के बाद ब्लॉक प्रबंधक गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने "24 घंटे में 3 घूसखोरों को दबोचा", प्राचार्य, सरपंच के बाद ब्लॉक प्रबंधक गिरफ्तार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की लोकायुक्त पुलिस ने महज 24 घंटे में तीन रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया है। पहले एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य और उसके बाद सरपंच तथा तीसरे नंबर पर जनपद पंचायत के ब्लॉक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। घूसखोरों पर हंटर फटकारने की इस कार्रवाई से भले ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे या ना लगे लेकिन तीन परेशान आवेदकों को तो परेशानी से मुक्ति मिल ही जाएगी। Jabalpur Lokayukta police caught 3 bribe takers in 24 hours, after principal, sarpanch, block manager was arrested

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि लोकायुक्त पुलिस टीम ने मझौली के ग्राम पंचायत डूंडी के सरपंच गोपीचंद कोल 10000 की रिश्वत लेते पकड़ा है। वहीं, दूसरी कार्रवाई में बरगी मोहास शासकीय हाई स्कूल में की गई। यहां संकुल प्राचार्य जिनेश कुमार जैन चार हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। मझौली के ग्राम डूडी निवासी धनिया बाई के पति कैलाश पटेल का दो साल पहले निधन हो गया था। संबल योजना के तहत धनिया बाई के एकाउंट में दो लाख रुपए आए थे। सरपंच गोपीचंद पिता सोनेलाल कोल ने विधवा पेंशन और राशन पर्ची बनाने के एवज में 35 हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने सरपंच के लिए ट्रैप बिछाया। केनरा बैंक के सामने सरपंच गोपीचंद कोल को 10000 रुपए दिए। तभी लोकायुक्त टीम ने उसे धर दबोचा। इसी तरह प्राथमिक शाला चूल्हा गोलाई बरगी में पदस्थ शिक्षक मदनसिंह पिता रामदयाल पंद्रो ने शैक्षणिक सेवा के 12 वर्ष पूरे कर लिये थे। सेवाकाल के पूरे होने के बाद क्रमोन्नति मिलना है। जिसकी फाइल शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी के प्राचार्य जिनेश कुमार जैन को आगे बढ़ाना थी। फाइल आगे बढ़ाने करने के एवज में प्राचार्य जैन ने मदनसिंह से 5000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिक्षक ने सगड़ा चौराहा शास्त्री नगर मेडिकल रोड पहुंचकर प्राचार्य जिनेश कुमार जैन को बुलाया। इस दौरान 4000 रुपए की रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें धर दबोचा। तीसरे मामले में समीपवर्ती जिला छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत में ब्लॉक प्रबंधक के रूप में कार्यरत राजीव कुमार चौधरी को शुक्रवार की दोपहर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की पीछे ₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आवेदिका सोनिया बोहत द्वारा 6 मई को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को शिकायत की गई की ब्लॉक मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा के आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा जागृति संकुल की लेखापाल ललिता नागरे से उसके खाता में आए मानदेय के रुपए में से 10000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं । 9 मई को को ब्लॉक प्रबंधक राजीव चौधरी को 10000 रुपए रिश्वत लेते आवेदिका के घर में पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।