ASP के ट्रांसफर: JBP में सोनाली दुबे की जगह पल्लवी शुक्ला आयेंगी, दमोह से संदीप मिश्रा को भोपाल भेजा - khabarupdateindia

खबरे

ASP के ट्रांसफर: JBP में सोनाली दुबे की जगह पल्लवी शुक्ला आयेंगी, दमोह से संदीप मिश्रा को भोपाल भेजा


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को जारी आदेश के तहत जबलपुर में सोनाली दुबे के स्थानांतरण के बाद खाली पड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पल्लवी शुक्ला की पदस्थापना की गई है। इसके अलावा एडिशनल एसपी दमोह के रूप में कार्यरत रहे संदीप मिश्रा को वहां पर एक अन्य अधिकारी की पदस्थापना के बाद अतिरिक्त पाते हुए पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। जिन एडिशनल एसपी के स्थानांतरण हुए हैं, उनकी वर्तमान तथा नवीन पदस्थापना जारी आदेश में देखी जा सकती है। ASP transfer: Pallavi Shukla replaced Sonali Dubey in JBP, Sandeep Mishra sent from Damoh to Bhopal