रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार की शाम एक ट्रक ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और उसने जमकर हंगामा किया। जबरदस्त तरीके से पत्थर बाजी की गई, जिसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ अन्य लोगों को भी चोटे पहुंची है। Ruckus after road accident, several policemen including station in-charge injured in stone pelting, attempt to set truck on fire
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मृतक विनय पांडे को किडनी की बीमारी थी। उसका बनारस में इलाज चल रहा था। पिता किसान है और 5 एकड़ जमीन बेचकर बेटे का इलाज करवा रहे थे। विनय पांडे अपने पिता संतोष पांडे के इकलौते पुत्र थे। 6 महीने पहले ही विनय की शादी हुई थी। विनय नॉर्मल चेकअप के लिए जिला अस्पताल आया था। कधुरा गांव निवासी विनय पांडे (22) बैढ़न के जिला अस्पताल से चैकअप कराने के बाद घर वापस जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। गुस्साए लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की। पत्थर लगने से टीआई घायल हो गए। जिस ट्रक से हादसा हुआ, भीड़ ने उसमें आग लगाने की कोशिश भी की। पत्थरबाजी में मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह को चोट आई है। पुलिस ने अगर पेट्रोल की बोतल नहीं चीनी होती तो ट्रक में भी आग लगा दी जाती।