नदी में गिरी ट्रैवलर, 5 लोगों की मौत, बाकी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, रुद्रप्रयाग में हादसा - khabarupdateindia

खबरे

नदी में गिरी ट्रैवलर, 5 लोगों की मौत, बाकी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, रुद्रप्रयाग में हादसा


रफीक खान
बारिश के बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे पर धोलतीर में अलकनंदा नदी में एक ट्रैवलर वहां जा समाया। इस घटना में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि बाकी सवार लापता है। ट्रैवलर वाहन में 20 से 25 यात्रियों का सवार होना बताया जा रहा है। मौके पर एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ टीम के अलावा सरकार के संबंधित विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। Traveller falls into river, 5 people dead, rest missing, rescue operation underway, accident in Rudraprayag

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। 4 शव भी बरामद किए गए है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन और रेस्क्यू अभियान जारी है। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में ड्राइवर सहित कुल 20 लोग सवार थे। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। रुद्रप्रयाग के घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास (UK08 PA 7444) दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे खाई में गिरकर नदी में चला गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने और नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ लोग छिटक गए, जिनको रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के अलावा दुर्घटनाग्रस्त परिवार लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।