सोनम-राजा और राज के बीच ये "संजय वर्मा" कौन? घंटों-घंटों 250 से ज्यादा बार हुई बात, CDR से खुलासा - khabarupdateindia

खबरे

सोनम-राजा और राज के बीच ये "संजय वर्मा" कौन? घंटों-घंटों 250 से ज्यादा बार हुई बात, CDR से खुलासा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मालवांचल इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बेवफा पत्नी कातिल सोनम और राज कुशवाहा की मिस्ट्री के बीच संजय वर्मा के रूप में एक नया नाम सामने आया है। संजय वर्मा कौन है? सोनम से इसका क्या रिश्ता था? यह कहां का रहने वाला है? सोनम की जिंदगी से लेकर हत्याकांड तक इसकी क्या भूमिका रही है? यह सवाल उठ खड़े हुए हैं। दरअसल शिलांग पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सोनम के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट CDR में एक नंबर ऐसा आया है, जिस पर ढाई सौ से ज्यादा बार बात हुई है। वह भी सिर्फ 24-25 दिनों के बीच में। बातचीत भी मिनट 2 मिनट नहीं बल्कि घंटों-घंटों बात की गई है। फिलहाल यह मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। जांच में इस नंबर से बात करने वाले का चेहरा बेनकाब होगा, तब कोई और बड़ा खुलासा हो सकता है। Who is this "Sanjay Verma" between Sonam-Raja and Raj? They talked more than 250 times for hours, CDR reveals

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अपना ही सुहाग उजाड़ने वाली इंदौर निवासी सोनम उर्फ सोना बिट्टू दो मोबाइल नंबर 97701-17734/81201-62505 का इस्तेमाल कर रही थी। सोनम अपने मोबाइल नंबर 97701-17734 से संजय वर्मा के मोबाइल नंबर 78793-76225 पर 1 से 25 मार्च 2025 यानी सिर्फ 3 हफ्ते में ही 250 बार से भी ज्यादा कभी आधा घंटा, कभी एक घंटा तो कभी तीन-तीन घंटे तक बतियाती रही है। पुलिस ने मोबाइल नंबर 78793-76225 को टू कॉलर पर चेक किया तो वह किसी संजय वर्मा नाम आ रहा है तथा काफी दिनों से बंद है। संजय वर्मा के फोन बंद होने के वक्त आखिरी लोकेशन जवाहर मार्ग पर गीतांजलि आर्च पता चली है। गौरतलब है कि राजा तथा सोनम की सगाई अक्टूबर 2024, शादी दिनांक 11 मई 2025 और
हनीमून पर राजा की हत्या 23 मई तथा शव मिलने की दिनांक 2 जून थी। यह भी पता चला है कि राज ने 50,000 रुपए हवाला से नहीं बल्कि एक्सिस बैंक से ही सोनम के खाते से आए थे। सोनम रघुवंशी के दो बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक और इंडस बैंक में हैं। सोनम आमतौर पर विजयनगर क्षेत्र में विशेष तौर पर मीटिंग करती थी, इसमें सयाजी होटल, गिरधर महल और होटल सिल्वर सेड प्रमुख है। एक और संदिग्ध नंबर 99451-21212 है, जिसकी सिम कर्नाटक की है पर वह इंदौर में एक्टिव था। सोनम की इस नंबर पर भी कई बार बात हुई थी। शिलांग पुलिस इंदौर में है और वह सभी एंगल पर बारीकी से पड़ताल कर रही है। सीडीआर के मुताबिक संजय वर्मा के नाम वाला नंबर उसकी प्राथमिकता में है। सोनम के परिवारजनों से पूछताछ के साथ ही उसके घर की तलाशी भी ले जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जिस नंबर पर घंटों आधी रात के बाद इतनी अधिक बार बात हुई है वह जरूर सोनम का बहुत ही ज्यादा करीबी और भरोसेमंद साथी है।