बस-ट्रक की टक्कर में 18 कावड़ियों की मौत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन ने की 5 की पुष्टि - khabarupdateindia

खबरे

बस-ट्रक की टक्कर में 18 कावड़ियों की मौत, घायलों को पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन ने की 5 की पुष्टि


रफीक खान
झारखंड के देवघर में मंगलवार तड़के एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है। स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए 18 काँवड़ीयों की मौत की जानकारी दी है। प्रशासन ने इस सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच कावड़ियों की मौत होने की पुष्टि की है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें भी कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 18 pilgrims died in a bus-truck collision, the injured were taken to the hospital, the administration confirmed 5 deaths

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि सड़क हादसे की जानकारी सुबह चार – पांच बजे मिली। देवघर से श्रद्धालुओं को लेकर वासुकिनाथ जा रही एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ने अपना बैलेंस खोया और वो ईटों के ढेर से टकराई। उन्होंने बताया कि हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शवों को सदर अस्पताल में लाया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई। देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। सदर अस्पताल पहुंच गए मृतक और घायलों में सुमन कुमारी, गया जी, समदा देवी, मसौढ़ी पटना, सुभाष तुरी, चकरमा मोहनपुर देवघर, शिवराज कुमार, वैशाली,
सुशीला कुमारी (16) बेल्हा, बेतिया, सुमन कुमारी(10) मतराज लोकिया बेतिया, संझाकी देवी (45) गाजीपुर , बहादुरगंज यूपी, पारस कुमार पटेल (43) रायगढ़ छत्तीसगढ़, शिवा कुमार मिश्रा (20) रायगढ़ छत्तीसगढ़, निखिल कुमार शर्मा (23) रायगढ़ छत्तीसगढ़, आसिया देवी (50) लोकरिया, पश्चिम चंपारण बिहार, कुलपति देवी(45) बेतिया, जानकी देवी(35) नाटराजी बेतिया, देवकी प्रसाद (61) असरफगंज पटना, नंद कुमारी देवी (40) मतराज, नौकरिया, बेतिया, ज्ञान कुमार यादव (33) डकरा मक्खदमपुर जहानाबाद, सिंटू यादव डकरा मक्खदमपुर जहानाबाद, सुनील कुमार , सोलदा गयाजी, लवकुश कुमार डकरा जहानाबाद आदि नाम सामने आए हैं।