MP के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा "यह आदमी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है" - khabarupdateindia

खबरे

MP के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा "यह आदमी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है"


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा इंडियन आर्मी अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में काफी नाराजगी व्यक्त की है। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए मंत्री विजय शाह के लिए कहा कि यह आदमी धैर्य की परीक्षा ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉय माल्या बागची की बेंच ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह का आचरण अदालत को उनकी मंशा और ईमानदारी पर संदेह पैदा कर रहा है। इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT को 13 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। यह सुनवाई 18 अगस्त तक के लिए स्थगित की गई है। Supreme Court reprimanded MP minister Vijay Shah and said "This man is testing our patience"

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह की तरफ से पेश हुए वकील के परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और यह ऑनलाइन मौजूद है और इसे अदालत के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इस पर कोर्ट ने कहा, ‘इस तरह की माफी से आपका क्या मतलब है? यह आदमी हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। यह बयान उसने पहली तारीख को दिया था। यह रिकॉर्ड में कहां है? यह (ऑनलाइन माफी) उसके इरादों को दर्शाता है, इससे हमें उसकी ईमानदारी पर और शक होता है।’ एसआईटी ने शाह का बयान दर्ज कर लिया है, तो जस्टिस कांत ने कोर्ट में मौजूद एसआईटी के एक सदस्य से सवाल किया कि पीड़ित या आहत लोगों के बयान दर्ज करने के बजाय शाह का बयान दर्ज करने का क्या महत्व है? जस्टिस ने कहा , ‘उसका बयान दर्ज करना इतना जरूरी क्यों है? जो लोग पीड़ित हुए हैं, उनके बयान दर्ज किए जाने चाहिए थे।’ इसके बाद, पीठ ने एसआईटी सदस्य से जांच पूरी करने में लगने वाले समय के बारे में पूछा।