कांवड़ियों पर कार का कहर, श्रद्धा और तपस्या के बीच मच गया हाहाकार, टायर फटने से हुआ हादसा - khabarupdateindia

खबरे

कांवड़ियों पर कार का कहर, श्रद्धा और तपस्या के बीच मच गया हाहाकार, टायर फटने से हुआ हादसा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के चंबल अंचल ग्वालियर में एक दुखद हादसा सामने आया है। यहां टायर फटने से बेलगाम हुई कार कांवड़ियों पर कहर बरपा गई। कार की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा काँवाडीए घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। आस्था, श्रद्धा और तपस्या के बीच हाहाकार का माहौल बन गया। बाद में कार नाले में जाकर पलट गई। Car wreaks havoc on Kanwariyas, chaos ensues between devotees and devotees, accident happened due to tyre burst

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मध्य रात्रि करीब 12 बजे तेज रफ्तार ग्लांजा कार ने कांवड़ियों के समूह को उड़ा दिया। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरिया स्थित सीडना का चक गांव के रहने वाले लोग हर साल सावन में उटीला के भदावना कुंड से कांवड़ भरकर लाते हैं। इसके बाद अपने गांव में स्थित शिव मंदिर में कांवड़ चढ़ाते हैं। सालों से यह परंपरा चल रही है। गांव से कांवड़ भरने के लिए लोग 15 लोगों का समूह निकला था। इन लोगों ने कांवड़ भरी। इसके बाद गांव के लिए रवाना हुए। कुछ लोग कांवड़ लेकर चल रहे थे। जबकि कुछ लोग इनके साथ सहयोग के लिए गए थे। रात करीब 12 बजे यह लोग शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर चौराहे पर पहुंचे। तभी इंदौर की ग्लांजा कार तेज रफ्तार में आई। कार करीब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में थी। इसी दौरान कार का अचानक टायर फटा। हादसे में पूरन पुत्र गिरवर बंजारा, रमेश पुत्र नरसिंह बंजारा, दिनेश पुत्र बेताल बंजारा, और धर्मेंद्र की मौत हो गई। जबकि हरगोविंद बाबागोसाइ, प्रहलाद सहित 6 लोगों के घायल होने की खबर है। इन सभी को जय आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।