हैरान करने वाला फर्जीबाड़ा,जो नक्शे पर ही नहीं उन देशों की एंबेसी आलीशान कोठी में पकड़ी गईं, STF जांच में जुटी - khabarupdateindia

खबरे

हैरान करने वाला फर्जीबाड़ा,जो नक्शे पर ही नहीं उन देशों की एंबेसी आलीशान कोठी में पकड़ी गईं, STF जांच में जुटी


रफीक खान
गाजियाबाद में एसटीएफ STF ने एक आलीशान कोठी पर छापा मार कर फर्जी दूतावास को पकड़ा है। यहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो इस पूरे फर्जीवाड़े का सरगना है। बड़े पैमाने पर नगद रकम के अलावा लग्जरियस गाड़ियां और कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई है। आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। यह फर्जीवाड़ा हैरान करने वाला है कि आखिर इस फर्जी दूतावास के जरिए किस-किस तरह के फर्जी काम किया जा रहे थे? Shocking fraud, embassies of countries which are not even on the map were caught in luxurious bungalows, STF is investigating

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने गाजियाबाद के कविनगर में स्थित एक आलीशान कोठी पर छापा मारकर आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया है। हर्षवर्धन जैन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पॉल्विया और लॉडोनिया देशों का कौंसिल एंबेसेडर बताता था, जबकि ऐसे नाम कोई देश नहीं हैं। आरोपी से विदेशी राजनयिकों के लिए प्रयोग होने वाली वाहनों की कई नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि हर्षवर्धन जैन का पूर्व में चंद्रास्वामी और इंटरनेशनल आर्म्स डीलर अदनान खगोशी से संपर्क उजागर हुआ है। आरोपी के पास से चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मोहर लगे दस्तावेज, दो फर्जी पैन कार्ड, 47.70 लाख रुपये आदि बरामद किए गए हैं। देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ फोटो दिखाकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। एसटीएफ ने आरोपी को कविनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है। जांच में सामने आया है कि अवैध सैटेलाइट फोन रखने के मामले में आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ साल 2011 में थाना कविनगर में मामला दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने आरोपी के पास से डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी चार गाड़ियां, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें, कूटरचित दो पैनकार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मुहरें, फर्जी प्रेस कार्ड, करीब 44.7 लाख रुपये कैश, कई देशों की विदेशी मुद्रा, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद की गई है।