जमकर लड़े घोड़े, पहले तोड़ा शोरूम फिर एक फंस गया ऑटो रिक्शा में, ड्राइवर सहित 4 को पहुंचाया गया अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

जमकर लड़े घोड़े, पहले तोड़ा शोरूम फिर एक फंस गया ऑटो रिक्शा में, ड्राइवर सहित 4 को पहुंचाया गया अस्पताल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बुधवार को घोड़ों की लड़ाई का एक रोमांचक नजारा नागरथ चौक के आगे स्थित इनकम टैक्स चौराहे पर देखने को मिला। यहां दो घोड़े के बीच जमकर झगड़ा हुआ और लड़ते-लड़ते वे एक शोरूम में जा घुसे। शोरूम को तहस-नहस करने के बाद जैसे-तैसे घोड़े बाहर खदेड़े गए तो एक घोड़ा ऑटो रिक्शा में जाकर फंस गया। घटना में ऑटो ड्राइवर सहित चार लोगों के घायल होने की खबर है। इन सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घोड़े किसके हैं और कहां से इनकम टैक्स चौराहे पहुंचे? यह ज्ञात नहीं हो पाया है। The horses fought fiercely, first the showroom was broken and then one got stuck in the auto rickshaw, 4 including the driver were taken to the hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि करीब आधे घंटे तक उत्पाती घोड़ो ने पूरे मार्ग में कोहराम मचाकर रखा। आटो सवार घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। वहीं आटो में फंसे एक घोड़े को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में आटो भी क्षतिग्रस्त हो गई। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में आवारा मवेशियों की तादाद सड़कों पर लगातार बढ़ती जा रही है। जिम्मेदार विभागों का रवैया सबके सामने है। आए दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है।