राम मंदिर निर्माण के 90 लाख हड़पने वाली साध्वी लक्ष्मी दास नर्मदा पुरम से रीना के रूप में गिरफ्तार, छिंदवाड़ा का मामला - khabarupdateindia

खबरे

राम मंदिर निर्माण के 90 लाख हड़पने वाली साध्वी लक्ष्मी दास नर्मदा पुरम से रीना के रूप में गिरफ्तार, छिंदवाड़ा का मामला


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से 90 लाख रुपए हड़प कर लंबे समय से फरार चल रही साध्वी लक्ष्मी दास को पुलिस ने नर्मदा पुरम से गिरफ्तार कर लिया है। साध्वी लक्ष्मी दास नर्मदा पुरम के चांदपुर में रीना के रूप में पकड़ी गई और उसने साध्वी का रूप पूरी तरह से त्याग दिया था।Sadhvi Laxmi Das who embezzled Rs 90 lakhs arrested from Narmadapuram as Reena, case of Chhindwara

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 90 लाख की ठगी की आरोपी साध्वी लक्ष्मी दास उर्फ रीना रघुवंशी को चौरई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रीना पर कनकबिहारी बाबा के खाते से फर्जी तरीके से रकम उड़ाने का केस दर्ज हुआ था। सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर को रघुवंशी समाज के लोग थाने में पहुंचे। मामला चौरई के कनकधाम नोनी बर्रा का है। साध्वी ने फर्जीवाड़ा कर बिना सूचना के पैसे निकले थे। यह राशि राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाई गई थी। रीना रघुवंशी ने चालाकी से गुरु महंत कनक बिहारी दास के बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर जुड़वा लिया था। इसी खाते में राम मंदिर के लिए आया चंदा जमा था। रीना ने अपने भाई हर्ष के साथ मिलकर पैसे हड़प लिए। जब पोल और खुली और मामला पुलिस में गया तो अग्रिम जमानत याचिका दायर की। याचिका में कहा गया कि वह 90 लाख रुपए लौटा देगी। इस पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जमानत दे दी।
बाद में राशि नहीं लौटाई और फरार हो गई। पुलिस ने फिर शिकंजा कसने की कोशिश की, तो फिर अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई। इस बार हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत से इनकार कर दिया।
इसके बाद से पुलिस को तलाश थी। रघुवंशी समाज ने भी साध्वी लक्ष्मी दास उर्फ रीना रघुवंशी की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया हुआ था।