MP में रेत और जुआ माफिया का राज, ASI की मौत के बाद हटाए गए दो TI और पुलिस कर्मी, जांच शुरू - khabarupdateindia

खबरे

MP में रेत और जुआ माफिया का राज, ASI की मौत के बाद हटाए गए दो TI और पुलिस कर्मी, जांच शुरू


रफीक खान
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रेत माफियाओं और जुआ माफिया का ऐसा राज है कि एक सहायक पुलिस निरीक्षक ASI को फांसी के फंदे पर झूलने के लिए मजबूर होना पड़ा। घटना के दो दिन पहले से सहायक पुलिस निरीक्षक ASI द्वारा वीडियो वायरल कर एक नहीं बल्कि दो-दो थानों के प्रभारी, माफिया तथा पुलिसकर्मी के नाम को भी उजागर किया है। इस घटना के बाद दतिया पुलिस में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। दतिया पुलिस अधीक्षक ने दोनों तन प्रभारी तथा पुलिसकर्मी को हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। उधर पुलिस हेड क्वार्टर ने भी मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए निर्देशित किया है। Sand and gambling mafia rule in MP, two TIs and police personnel removed after the death of ASI, investigation started

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि वायरल हुई वीडियो में उन्होंने गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया पर प्रताड़ित करने और नजरबंद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक एएसआई ने यह भी खुलासा किया कि थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया क्षेत्र में जुआ और अवैध रेत खनन जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं। प्रमोद पावन ने अपने वीडियो में बताया कि वह पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी और उनके साथियों की यातनाएं झेल रहे थे। उन्होंने अपनी मौत के लिए चार पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है। इनमें गोदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन, आरक्षक चालक रुपनारायण यादव, आरक्षक अरविंद यादव तथा माफिया बबलू यादव के नाम शामिल है। अरविंद भदौरिया पर पहले भी अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। भांडेर एसडीओपी पूनम चंद्र यादव, एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।