सीधी की लीला का कमाल, हौसले पर पहले बिगड़े सांसद के बोल, फिर भोपाल तक भाग दौड़, सड़क निर्माण शुरू - khabarupdateindia

खबरे

सीधी की लीला का कमाल, हौसले पर पहले बिगड़े सांसद के बोल, फिर भोपाल तक भाग दौड़, सड़क निर्माण शुरू


रफीक खान
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के सीधी जिले की निवासी लीला साहू नाम की एक गर्भवती महिला के हौसले ने न सिर्फ स्थानीय सांसद बल्कि मध्य प्रदेश सरकार के पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया। लीला साहू ने सीधे सांसद को चुनौती दी थी और कहा था कि अगर वादा पूरा नहीं कर सकते थे तो फिर सड़क बनाने की बात क्यों कही?? वायरल वीडियो के बाद सांसद के बोल बिगड़े और उन्होंने यह टिप्पणी कर दी की डिलीवरी की डेट बता देना घर से उठा लेंगे। इस तरह से बोलो की जंग में सांसद बैक फुट पर आ गए और उन्हें भोपाल तक भाग दौड़ करना पड़ी। पार्टी ने भी इस तरह के वादे और बयान पर उनसे सवाल-जवाब किए। अंततः जिस जर्जर सड़क को लेकर लीला साहू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था, वह अब बनना शुरू हो गई है। The wonder of Leela of Sidhi, first the MP's words got spoiled due to his courage, then he ran to Bhopal, road construction started

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ये जानकारी खुद लीला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी कर दी है। रामपुर नैकिन विकासखंड इलाके के खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाला रास्ता बेहद खराब हालत में था। इसी मार्ग को लेकर लीला साहू पिछले एक साल से संघर्ष कर रही थीं। इसके लिए उन्होंने सीधी कलेक्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद राजेश मिश्रा तक से सड़क निर्माण की मांग की थी। वायरल वीडियो में लीला साहू ने सिर्फ अपनी ही हालत की बात नहीं की थी, बल्कि गांव की 6 गर्भवती महिलाओं की हालत बयान कर खराब सड़कों के कारण गांव तक एंबुलेंस घर तक न पहुंच पाने की बात कही थी।