रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर तथा वर्तमान में राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बीती रात जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। पत्नी के द्वारा स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे पारिवारिक तनाव कारण बताया जा रहा है। मोबाइल पर बात करते-करते जहर खाने की सूचना पुलिस थाना प्रभारी द्वारा अपनी पत्नी को दी गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया तथा इस घटना की जांच राजपत्रित पुलिस अधिकारी को करने के निर्देश भी दिए गए। Police inspector consumed poison while talking to his wife on mobile, was rushed to hospital with the help of staff
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि टीआई रूपेश दुबे कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने निशातपुरा थाने के पास भी एक मकान किराए से लिया हुआ है। रविवार रात इसी मकान में उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया। बताया जा रहा है कि टीआई रूपेश दुबे की पत्नी से फोन पर बहस चल रही थी और उसी दौरान उन्होंने जहर खा लिया। जहर खाने की बात उन्होंने पत्नी को बताई। जिसके बाद पत्नी मौके पर पहुंचीं और स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया। टीआई और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से आपसी मतभेद और तनाव चल रहा था। अस्पताल परिसर के बाहर देर रात तक पुलिस वाहनों की कतारें नजर आईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अपडेट ले रहे हैं। पति पत्नी और परिवार में किस बात को लेकर तनाव की स्थिति निर्मित हुई जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।