कलेक्टर की गाड़ी को हाईवा ने मारी टक्कर, बंगले से निकलने के बाद हुई घटना, ड्राइवर गिरफ्तार, पूछताछ जारी - khabarupdateindia

खबरे

कलेक्टर की गाड़ी को हाईवा ने मारी टक्कर, बंगले से निकलने के बाद हुई घटना, ड्राइवर गिरफ्तार, पूछताछ जारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सुबह करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार हाईवा ने कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना के समय कलेक्टर गाड़ी में ही मौजूद थी। कलेक्टर, उनका अंगरक्षक और ड्राइवर सकुशल बच निकल लिए। ड्राइवर की सूझबूझ से कार रोड डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसके कारण टक्कर का दबाव कम हो गया। घटना के बाद पुलिस ने हाईवा के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। Collector's car was hit by a truck, incident happened after he left the bungalow, driver arrested, interrogation continues

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जब यह टक्कर हुई तो उस समय यह हादसा सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे हुआ। कलेक्टर नेहा मीना अपने दफ्तर को जा रहीं थीं, तभी एक तेज रफ्तार हाईवा आया और कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद कलेक्टर की गाड़ी डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। गनीमत रही कि, कलेक्टर, उनका गार्ड और अन्य सुरक्षित बच गए। आधिकारिक सूचना के अनुसार किसी को भी चोट नहीं आई है।