रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल में पदस्थ एक टिकट ट्रैवलिंग एग्जामिनर TTE की जीआरपी GRP सिपाही हवलदार और स्टाफ ने बुरी तरह पिटाई कर दी। हीराकुंड एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे जीआरपी के एक सिपाही से उसकी पत्नी सहित टिकट पूछने की बात पर इतना बवाल बड़ा कि जीआरपी सिपाही ने TTE को ट्रेन से उतार कर जीआरपी थाने ले गया, जहां उसके साथियों ने बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट के बाद TTE पर दबाव बना कर राजीनामा भी लिखवा लिया। अब मामला डीआरएम और जीआरपी के मुखिया तक पहुंच गया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। GRP constable got angry on being asked for ticket, brutally assaulted from train to police station, also forced to sign resignation
जानकारी के मुताबिक कहां जाता है कि अमृतसर- विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में कटनी मुड़वारा तक टिकट चेकिंग के लिए ड्यूटी पर पहुंचे TTE दिनेश कुमार ट्रेन के थर्ड एसी कोच B1 में सफर कर रहे जीआरपी ललितपुर के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जो अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे, के पास टिकट मांगने पहुंचे तो जीआरपी जवान ने कहा कि हम लोग हमेशा ऐसे ही यात्रा करते हैं। शायद तुमने नये टीटीई बने हो? टीटीई ने जब कहा कि आप मुझे सिर्फ टिकट दिखाइए, इसके बाद संदीप और उसके साथी ने TTE के साथ मारपीट शुरू कर दी। वीडियो बनाने की कोशिश किए जाने पर TTE का मोबाइल छीन लिया गया। मौके पर इकट्ठा हुए अन्य पैसेंजर ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। ट्रेन जब ललितपुर पहुंची तो वहां पहले से ही जीआरपी के 8-10 जवान खड़े हुए थे, जैसे ही ट्रेन रुकी हेड कांस्टेबल ने TTE की पहचान कराते हुए ट्रेन के अंदर TTE को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पीटते हुए TTE को जीआरपी थाने ले गए, थाने में सभी ने बारी-बारी से TTE की पिटाई की। तकरीबन 2 घंटे बाद रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों के पहुंचने पर TTE से जबरन राजीनामा लिखाया गया और धमकी दी गई कि महिला से दो लाइन की छेड़खानी की शिकायत करा देंगे और टीटीई को जेल भेज देंगे। मामला 30 जून का बताया जा रहा है और इस मामले में डीआरएम को लिखित शिकायत की गई है। इस शिकायत के बाद रेल एडीजीपी तथा डीजीपी को पत्र भेज कर अवगत कराया गया है।