गुजरात का महीसागर नदी पर बना गंभीरा पुल टूटा, 15 लोगों की मौत, अनगिनत घायल, कई वाहन बह गए - khabarupdateindia

खबरे

गुजरात का महीसागर नदी पर बना गंभीरा पुल टूटा, 15 लोगों की मौत, अनगिनत घायल, कई वाहन बह गए


रफीक खान
गुजरात के महीसागर नदी पर बना गंभीरा पुल बुधवार को सुबह टूट गया। ब्रिज के बीच का हिस्सा नदी में जा समाया। साल 1985 में बनाए गए इस पुल के धराशाई होने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि अनगिनत लोग जख्मी हुए हैं। हालांकि प्रशासनिक तौर पर 10 लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है। बड़ोदरा जिले में स्थित इस पुल के ढहने के कारण कई गाड़ियां भी नदी में बह गई। घटना के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन करके कई लोगों को बचाने का भी दावा सामने आ रहा है। Gambhira bridge on Mahisagar river in Gujarat collapsed, 15 people died, countless injured, many vehicles were washed away

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि 4 ट्रक, 9 कार और 3 रिक्शा वाहन हादसे का शिकार होने की पुष्टि होना ज्ञात हुआ है। बने इस पुल के टूटने का खौफनाक वीडियो सामने आया है। यह खौफनाक मंजर देख लोगों की सांसें थम गईं। एक ट्रैंकर ट्रक पानी में समाने से बाल-बाल बचा। ट्रैंकर ट्रक का पिछला हिस्सा पुल पर टिका है जबकि आगे का हिस्सा टूटे हुए पुल पर। अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका स्ट्रक्चर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में प्रकाशित एक रिपोर्ट "1977 से 2017 तक भारत में पुलों के ध्वस्त होने का विश्लेषण" के अनुसार, इन 40 वर्षों में कुल 2130 पुल गिरे। यह रिपोर्ट वर्ष 2020 में प्रकाशित की गई थी। बिहार में वर्ष 2024 के जून महीने में सिर्फ 10 दिनों के भीतर एक के बाद एक करके चार पुल ढह गए।