रफीक खान
कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर तथा लंबे समय से जेल में बंद अब्दुल रज्जाक पहलवान के गिरफ्तार परिवारजन भाई मोहम्मद पुत्र सरफराज तथा भतीजे सज्जाद व अजहर से पुलिस ने चार दिन की डिमांड पर सघन पूछताछ की। कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। इसके बाद ही सुपरा डायग्नोस्टिक सेंटर को सील करने से लेकर पंजीयन निरस्त करने तक की कार्रवाई की गई। लिटिल चैंप स्कूल की जानकारी भी जुटा ली गई है और यह पाया गया है कि मान्यता में गलत जानकारी और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा मुख्य तौर पर रज्जाक का साम्राज्य संभालने वाले फरार पुत्र सरताज का सही पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है। मंगलवार को महमूद की दो दिन की डिमांड और ली गई तथा बाकी तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है। History sheeter Mahmood is not revealing the secrets to the police, Razzaq's brother taken on remand, rest sent to jail
उल्लेखनीय है कि जबलपुर पुलिस ने गुरुवार 10 जुलाई की देर रात सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित ओलिव रिसॉर्ट में छापामार कार्रवाई कर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गैंग के चार फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये सभी एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई मोहम्मद मेहमूद, भतीजा अजहर और साथी सज्जाद शामिल हैं। सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और जबलपुर पुलिस ने इन पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी कारें, एक लोडेड पिस्टल और 50 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। शहर की ओमती पुलिस को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जोकि अब्दुल रज्जाक के सक्रिय गिरोह के सरगना थे को सिवनी के एक रिसोर्ट से दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से एक बीएमडब्ल्यू कार (कीमत लगभग ₹40 लाख), एक मर्सडीज कार (कीमत ₹60 लाख), एक पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं। सभी आरोपी हत्या, अपहरण, फिरौती, डकैती, फर्जीवाड़ा, धमकी और संगठित अपराध की कई धाराओं में वांटेड थे। पुलिस का फोकस सरताज तक पहुंचने को लेकर ज्यादा है। पूछताछ में यह बात तो सामने आई है कि सरताज से फरार आरोपियों का लगातार संपर्क रहा है। वह उससे मिलने दुबई, तुर्की यदि भी गए हैं और यह सिलसिला लंबे समय से चला रहा है। सरताज की सही लोकेशन बताने में आरोपी महमूद जबरदस्त तरीके से आनाकानी कर रहा है।