सरकारी महिला वकील को ही दबोच लिया लोकायुक्त पुलिस ने, पक्षकार को धमका कर ले रही थी ₹15000 रिश्वत - khabarupdateindia

खबरे

सरकारी महिला वकील को ही दबोच लिया लोकायुक्त पुलिस ने, पक्षकार को धमका कर ले रही थी ₹15000 रिश्वत



रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सीनियर सरकारी वकील महिला को लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा की टीम ने ₹15000 की रिश्वत लेते दबोचा है। महिला वकील पक्षकार को धमका कर यह रकम ले रही थी। सरकारी वकील पर की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे डीपीओ कार्यालय तथा अभियोजकों के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। Lokayukta police caught a government woman lawyer, she was taking ₹15000 bribe from the party by threatening him

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आवेदक बिहारीलाल रजक निवासी सिविल लाइंस ने लोकायुक्त पुलिस की एसपी अंजूलता पटले को शिकायत की थी कि उसके खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण दर्ज था। न्यायालय ने साल 2022 में उक्त आपराधिक प्रकरण में दोषमुक्त कर दिया था। दोषमुक्ति के खिलाफ शासन द्वारा उक्त आपराधिक प्रकरण में अपील के लिए कुक्कू दत्त (59) को नियुक्त किया गया था। महिला अतिरिक्त लोक अभियोजन ने बिहारीलाल रजक से संपर्क कर उसके पक्ष में अपील तैयार करने के लिए रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त विभाग में कर दी थी। जांच में पीड़ित की शिकायत सही पाई गई थी। महिला लोक अभियोजन के सिविल लाइन स्थित घर में शिकायतकर्ता मांगी गई रिश्वत की रकम लेकर पहुंचा था। महिला अतिरिक्त लोक अभियोजन ने जैसे ही रिश्वत की रकम 15 हजार रुपये शिकायतकर्ता से लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित-2018) की धारा 7, 13(1)(ठ), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्यवाही के दौरान निरीक्षक शशि मर्सकोले, रेखा प्रजापति, नरेश बेहरा आदि स्टॉफ मौजूद रहा।