रफीक खान
मध्य प्रदेश की सतना जिले में तीन बाइक सवार दोस्तों के शव सड़क पर बिखरे पड़े पाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और पाया कि यह मामला अज्ञात वाहन से टकराने का है। प्रथम दृष्टया हिट एंड रन का मामला जान पड़ रहा है। पुलिस आसपास के क्लोज सर्किट कैमरे के फुटेज भी तलाश रही है, जिसके माध्यम से ही इस खूनी खेल खेलने वाले वाहन का पता लगाया जाना आसान होगा।Hit and run: Bodies of 3 bike riding friends returning after celebrating birthday found scattered on the road
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि तीनों दोस्त जन्मदिन का जश्न मनाकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी मझगवां भट्ठा क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मृतकों की पहचान दीपक कुमार पटेल (20), सोनू उर्फ सौरभ विश्वकर्मा (20) और आशु सिंह (23) के रूप में हुई है। दीपक दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और जन्मदिन मनाने के लिए ही सतना आया था। तीनों ने मुक्तानगर क्षेत्र में केक काटकर जश्न मनाया और रात करीब 11 बजे गांव के लिए रवाना हुए थे। दीपक के बड़े भाई विजय पटेल ने बताया कि तीनों घर से रवाना हुए ही थे कि करीब 20 मिनट बाद एक अनजान नंबर से दीपक के मोबाइल से फोन आया और दुर्घटना की सूचना दी गई। जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो तीनों की लाशें सड़क किनारे पड़ी थीं और बाइक दूर गिरी हुई थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।