रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन में बूथ अध्यक्ष की पत्नी, बेटा और बेटी पिछले 6 दिनों से लापता है। पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस पता लगाने की भी कोशिश कर रही है लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है, बल्कि कहीं से कोई सुराग भी हाथ नहीं लग पा रहा है। रिश्तेदारों तथा अन्य नजदीकी संबंधियों से भी पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ खाली है। समझ ही नहीं आ रहा कि किस तरह रहस्यमय ढंग से पूरा परिवार गायब हो गया है?CM's booth leader's wife, son and daughter missing for 6 days, even police unable to find any clue
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उज्जैन के ढांचा भवन निवासी दीपक शर्मा, जो भाजपा के सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं, जब 30 जून को अपने काम से घर लौटे तो देखा कि घर पर ताला लगा था। चाबी पड़ोसी के पास थी। पूछताछ पर पता चला कि पत्नी सीमा शर्मा, बेटी पलक और बेटा रूद्र रिश्तेदार की मौत का हवाला देकर घर से निकले थे लेकिन अब पांच दिन बीतने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला है।दीपक शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस को अनुमान है कि यह मामला किसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है लेकिन अब तक किसी भी रिश्तेदार या अन्य नजदीकी तक इनकी पहुंच ना मिल पाने के कारण वह भी चिंतित है। सभी के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं, जिससे किसी का टावर लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रहा है।