विजयवर्गीय साहब की फिर फिसली जुबान, कह गए- हेमंत खंडेलवाल को जिंदाबाद की जगह मुर्दाबाद... - khabarupdateindia

खबरे

विजयवर्गीय साहब की फिर फिसली जुबान, कह गए- हेमंत खंडेलवाल को जिंदाबाद की जगह मुर्दाबाद...


रफीक खान
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर तथा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और निर्वाचन के पहले तक प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शुमार रहे कैलाश विजयवर्गीय की जुबान एक बार फिर फिसल गई। पत्रकार वार्ता के दौरान कैलाश विजयवर्गीय साहब भारतीय जनता पार्टी का नक्शा खींचते-खींचते नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को मुर्दाबाद कह गए। हालांकि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे डिलीट करने का आग्रह किया पर पत्रकार वार्ता में कही गई बात भला सुर्खियों से कैसे मेहरून हो सकती थी?Vijay Vargiya's tongue slipped again, he said- Murdabad to Hemant Khandelwal instead of Zindabad...

दरअसल नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का 7 जुलाई का इंदौर प्रवास प्रस्तावित है। इसी तारतम्य में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कह दिया कि जो कार्यकर्ता कल तक वीडी शर्मा जिंदाबाद बोल रहे थे, आज हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद बोलने लग गए। हालांकि उन्हें बोलना था कि बीडी शर्मा को जिंदाबाद कहने वाले अब हेमंत खंडेलवाल को जिंदाबाद कहने लगे हैं। यह डिसिप्लीन हमने कहीं नहीं देखा। मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुशासन और संगठन के प्रति समर्पण की मिसाल दे रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसली और उन्होंने जिंदाबाद की बजाय मुर्दाबाद बोल दिया। सोशल मीडिया पर जहां उनका वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में इस खबर को प्रमुखता के साथ दिया जा रहा है।