ट्रक-कंटेनर में भीषण टक्कर, केबिन में फंसे ड्राइवर का शव ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका - khabarupdateindia

खबरे

ट्रक-कंटेनर में भीषण टक्कर, केबिन में फंसे ड्राइवर का शव ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गधोई और भलातोर के बीच स्थित ड्राइवर ढाबे के सामने रविवार को सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। ट्रक और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में कंटेनर चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर के ड्राइवर का शव केबिन में बुरी तरह से फस गया था, जिसे ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल निकाला जा सका। ड्राइवर की शिनाख्त ललितपुर UP के सोजन थाना अंतर्गत निवासी लाखन सिंह पिता बलदेव सिंह ठाकुर उम्र 46 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के बाद काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे अब सुचारु कर दिया गया है। A fierce collision between a truck and a container, the body of the driver trapped in the cabin could be taken out after two and a half hours of effort

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना के चश्मदीद बाबू सिंह लोधी, नीरज लोधी और संदीप यादव ने पुलिस को सूचना दी और बचाव में जुट गए। जब शव निकालने में असफलता मिली तो दिनेश यादव की जेसीबी मशीन मौके पर बुलाई गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर चालक के शव को बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकस्वाहा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में शामिल कंटेनर (यूपी 94Aटी 0179) दमोह-जबलपुर मार्ग से बकस्वाहा की ओर आ रहा था, जबकि आईसर (एमपी 06जी 3672) छतरपुर की ओर से हीरापुर मार्ग से गुजर रहा था। ढाबे के पास हुई सीधी भिड़ंत में कंटेनर चकनाचूर हो गया। घटना में और कितने लोग घायल हुए हैं, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।