मप्र की PHE मिनिस्टर संपतिया उइके पर ₹ 1 हज़ार करोड़ कमीशन लेने का आरोप, जांच के आदेश - khabarupdateindia

खबरे

मप्र की PHE मिनिस्टर संपतिया उइके पर ₹ 1 हज़ार करोड़ कमीशन लेने का आरोप, जांच के आदेश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिला मंडला में दिहाड़ी मजदूरी करते हुए राजनीति में प्रविष्ट हुई और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी PHE मंत्री संपतिया उइके इस समय कमीशन खोरी के आरोपों में फंस गई है। उन पर 1000 करोड रुपए की कमीशन खोरी का आरोप है। मंडला में पदस्थ एक कार्यपालन यंत्री EE के माध्यम से यह रकम जुटाई गई। मामला प्रधानमंत्री कार्यालय PMO पहुंचने के बाद मध्य प्रदेश सरकार को मामले की जांच के निर्देश दिए गए। इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग PHE के प्रमुख अभियंता (ईएनसी) संजय अंधवान ने अपने ही विभाग की मंत्री और कार्यपालन यंत्री पर जांच बैठा दी है। 7 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचवाना होगी। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। MP's PHE Minister Sampatiya Uikey accused of taking ₹ 1 thousand crore commission, investigation ordered

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रमुख अभियंता कार्यालय ने सभी मुख्य अभियंता पीएचई और परियोजना निदेशक मप्र जल निगम को इस मामले में चिट्ठी लिखकर सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा। निर्देश में कहा गया कि भारत सरकार ने राज्य के जल जीवन मिशन को दिए 30 हजार करोड़ के खर्च की जांच की जाए। साथ ही पीएचई मंत्री संपतिया उईके और उनके लिए पैसा जमा करने वाले मंडला के कार्यपालन यंत्री की संपत्तियों की जांच के निर्देश दिए। जांच के आदेश के बाद सोमवार शाम प्रमुख अभियंता संजय अंधवान ने कहा कि मंत्री संपतिया उइके के खिलाफ की गई शिकायत निराधार है। उन्होंने मध्य प्रदेश के बालाघाट के कार्यपालन यंत्री की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता किशोर समरीते की ओर से कोई भी सबूत नहीं दिया गया। केवल सूचना के अधिकार के तहत विभागीय अधिकारी की ओर से भेजे गए पत्र को ही आधार बनाया गया।