रफीक खान
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 27 जून को हुए 12वीं कक्षा की छात्रा के मर्डर का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अभिषेक कोष्टी ने पुलिस को बताया कि ढाई साल पहले सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म से उसकी दोस्ती संध्या चौधरी से हुई थी। इसके बाद मुलाकात और फिर प्यार के बाद रिश्ता भी स्थापित हो गया था। बिना किसी खलल के दोनों की रिलेशनशिप चलती रही लेकिन डेढ़ माह से जैसे ही संध्या चौधरी ने अभिषेक को इग्नोर करना शुरू किया, उसने पतासाजी शुरू कर दी थी। अंत में संध्या की बेवफाई सामने आई और परिणीति नरसिंहपुर की सरकारी अस्पताल में सरेआम हत्या के रूप में देखने को मिली। आरोपी से पूछताछ और इक़बालिया बयान के बाद जेल भेज दिया गया है। Sensational disclosure: Friendship on Facebook, then love and relationship, after two and a half years, murder in public in a government hospital
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि क्लोज सर्किट कैमरे के जरिए मिले फुटेज और वीडियो में पूरा घटनाक्रम स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसी आधार पर पुलिस आरोपी अभिषेक तक पहुंची और हत्याकांड का पर्दाफाश कर सकी। वीडियो में आरोपी अभिषेक कोष्टी लड़की का गला काटता नजर आ रहा है। साथ ही खुद का गला काटने की भी कोशिश कर रहा है। अस्पताल में मौजूद लोग वारदात को देखते रहे लेकिन, कोई भी लड़की को बचाने उसके पास नहीं गया। आरोपी ने पहले करीब 5 मिनट तक बातचीत की, दोनों के बीच बहस हुई, छात्रा को पकड़कर चाटे मारे फिर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद लड़की की छाती पर बैठकर चाकू से उसका गला रेत दिया। मात्र 10 मिनट में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला। अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर नलिन भी वारदात के वक्त मौके पर मौजूद था। उसने पुलिस को बयान में बिंदु बार घटनाक्रम बताया। हस्तक्षेप करने की कोशिश पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देने के बाद वापस चले जाने की बात भी कही। आरोपी अभिषेक किसानी मोहल्ला नरसिंहपुर का रहने वाला है। वह पहले ऑटो रिक्शा चलाता था और उसके बाद बिल्डिंग पुताई का काम करने लगा।