सतना की कार में जलकर कौन हो गया राख? चित्रकूट में शव बरामद, MP-UP की पुलिस जुटी जांच में - khabarupdateindia

खबरे

सतना की कार में जलकर कौन हो गया राख? चित्रकूट में शव बरामद, MP-UP की पुलिस जुटी जांच में


रफीक खान
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की बॉर्डर पर चित्रकूट में एक जली हुई कार से जला हुआ शव बरामद किया गया है। यह कार सतना की है और शव पूरी तरह जलकर लगभग राख हो गया था। जला हुआ शव ड्राइवर सीट के पास में पड़ा हुआ मिला है। कार में आग कैसे लगी या किसने लगाई? जलने वाला व्यक्ति कौन है वह किस हद से या साजिश का शिकार हुआ? उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश राज्य की पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मामला क्योंकि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का है, इसलिए मुख्य तौर पर अपराध चित्रकूट में ही दर्ज किया गया है लेकिन कार मध्य प्रदेश के सतना जिले की है। कर की नंबर प्लेट भी सतना की ही पाई गई है। पुलिस इसका भी पता लगाने में जुटी हुई है।Who was burnt to ashes in the car in Satna? Body recovered in Chitrakoot, MP-UP police engaged in investigation

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उत्तरप्रदेश के राजापुर थानाक्षेत्र के सिकरी (अमान) गाँव के पास राजापुर व मऊ को जोडऩे वाली रोड लालता रोड में पूर्व प्रधान लालता यादव के ट्यूबवेल के पास करीब सुबह चार बजकर 32 मिनट पर लोगों को एक कार जलती हुई दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने जिसकी जानकारी राजापुर पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुुंची तो कार में आग लगी हुई थी और जल रहीं थी। लिहाजा पुलिस ने फायर बिगे्रड बुलाया। जिससे कार में लगी आग को बुझाया जा सका। आग बुझने के बाद पुलिस को कार में एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया।