विवादित MLA टी राजा ने छोड़ी BJP, पार्टी नेतृत्व के प्रति जताई नाराजगी, गुटीय राजनीति में पिछड़ गए - khabarupdateindia

खबरे

विवादित MLA टी राजा ने छोड़ी BJP, पार्टी नेतृत्व के प्रति जताई नाराजगी, गुटीय राजनीति में पिछड़ गए


रफीक खान
भारतीय राजनीति में तेलंगाना से अपने वर्चस्व को जमाने में संघर्षरत रहे विवादित विधायक टी राजा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व के लिए चल रही खींच तान पर नाराजगी जताते हुए यह फैसला लिया है। पार्टी नेतृत्व के रूप में नया नाम सामने आते ही वह इस्तीफा देने को मजबूर हो गए। दरअसल गुटीय राजनीति में टी राजा सिंह लगातार पिछड़ते जा रहे थे। विवादों के कारण पार्टी नेतृत्व भी उनसे एक तरह से किनारा करना ही ज्यादा बेहतर समझ रहा था। Controversial MLA T Raja left BJP, expressed displeasure with the party leadership, got left behind in factional politics

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि इस्तीफा देने के बाद टी राजा सिंह ने कहा कि बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं, जो हमारे साथ विश्वास के साथ खड़े थे और जो आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।राजा सिंह ने स्पष्ट किया कि भले ही वह भाजपा से अलग हो रहे हैं, लेकिन हिंदुत्व विचारधारा और धर्म की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी आवाज़ उठाना जारी रखूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा।राजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव बीएल संतोष समेत केंद्रीय नेतृत्व से भी सीधी अपील की और उनसे तेलंगाना में मौजूदा नेतृत्व की स्थिति पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। राजा ने प्रदेश में डाली आधार पर वोटो का प्रतिशत भी शेयर किया है।