रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शनिवार तथा रविवार की दरमियानी रात कांग्रेस नेता तथा प्रॉपर्टी के कारोबारी रईस चपटा और उसके अधिवक्ता पुत्र ओवैस अंसारी, एहतिशाम समेत कुल चार लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के पीछे किसी सड़क दुर्घटना को लेकर तात्कालिक रूप से उपजा विवाद कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।Raees Chapta and his advocate son were attacked with a knife late at night in Jabalpur, a total of 4 injured, 2 in critical condition
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है की रईस चपटा भी आपराधिक जगत से जुड़ा रहा है। वर्तमान में प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। प्रिंस का विवाद किसी समीर नामक युवक से हो गया था। साबिर नरसिंहपुर में एनकाउंटर का शिकार हुए समीर का भाई है। जिसका एनकाउंटर शहर के कुख्यात बदमाश विजय यादव के साथ किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद हमलावर समीर ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए गए। चारों घायलों को अस्पताल पहुंच कर भर्ती कर दिया गया है। जबकि इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।