रफीक खान
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत शुक्रवार को सुबह-सुबह उसे समय गिर गई, जब बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। परंपरा अनुसार सरकारी स्कूल में हो रही प्रार्थना के दौरान जैसे ही छत भरभरा कर गिरी, हाहाकार मच गया। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्कूल की ओर भागे। छत के साए से दूर स्कूल का जो स्टाफ बचा था, वह भी अलर्ट हुआ. घटना में पांच बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि गंभीर रूप से घायल 30 बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। 60 से अधिक बच्चों के दबे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रशासन व पुलिस के अलावा अन्य संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य जारी है। घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।School children got buried under the roof while praying, chaos ensued, rescue operation continues, 35 children were rescued
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गाँव में शुक्रवार सुबह एक विनाशकारी घटना घटी। यह घटना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई, जो एक पुराने और जर्जर भवन में संचालित हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जब छत अचानक ढही, तब कक्षाओं में 60 से ज़्यादा छात्र मौजूद थे। इमारत गिरने की आवाज़ के बाद चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई क्योंकि पूरा इलाका धूल और मलबे से भर गया। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावरने हादसे पर दुख जताया और जिलाधिकारी से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री भजन लाल ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को राहत तथा बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।