रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग में पदस्थ और वर्तमान में सतना जिले के तहसीलदार ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। उनके द्वारा जारी किए गए आय प्रमाण पत्र के अनुसार एक व्यक्ति की वार्षिक आय मात्र ₹3 दर्शाई गई है। यानी कि उस व्यक्ति की आय 25 पैसे प्रतिमाह है और अगर प्रतिदिन की देखें तो एक पैसा भी रोजाना आय अर्जित नहीं कर पा रहा है। यह आय प्रमाण पत्र सतना जिले की कोठी तहसील अंतर्गत नयागांव निवासी रामस्वरूप वल्द श्याम लाल के नाम पर तैयार हुआ है। जिसमें वार्षिक आय मात्र ₹3 बताई गई है। यह सर्टिफिकेट कैसे जारी हुआ? तहसीलदार के इस पर कैसे दस्तखत हो गए? चार लाइन के इस सर्टिफिकेट को ना पढ़ पाना भी अपने आप में एक बड़ी लापरवाही है। हालांकि सरकारी अधिकारी दांव पैच खूब जानते हैं और इसे महज क्लर्कल त्रुटि लिपिकीय त्रुटि बताकर पल्ला झाड़ देंगे। अगर शासन और प्रशासन वाकई में अलर्ट मोड पर है तो यह गलती है ही नहीं, इस तरह का कारनामा सिर्फ और सिर्फ लापरवाही के ढर्रे के चलते सामने आया है। जो समूची व्यवस्था और कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।Tehsildar made him "the poorest person in the world", his yearly income was only 3 rupees, certificate was issued