रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार को अचानक से टेंट धराशाई हो गया। लोहे की चादरों वाले इस टेंट के गिरने से एक भक्त की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। भक्तों की यह भीड़ धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले बागेश्वर धाम पहुंची थी। Stampede among devotees who came to celebrate Dheerendra Shastri's birthday, one dead, more than two dozen injured
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश के मशहूर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन से पहले यहां भीड़ जमा हुई थी। हादसे का शिकार हुए मृतक का नाम श्याम लाल कौशल है। वह बस्ती जिला के सिकंदरपुर के रहने वाले हैं। 50 साल के कौशल बागेश्वर महाराज के जन्मदिन पर दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ धाम पर आए थे। वह सबेरे करीब 7:30 बजे अपने परिवार के साथ दरबार के पास खड़े थे, तभी अचानक टीन सेड गिर गया और लोग दब गए। इस हादसे में श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सभी बारिश से बचने के लिए टीन शेड की छांव में खड़े थे, तभी अचानक टीन शेड गिरी और उसके नीचे खड़े लोग दब गए। अचानक हुए हादसे में धक्का-मुक्की और भगदड़ मच गई। कई लोग अपने आपको बचाने में कामयाब हुए, जबकि अन्य इस हादसे का शिकार हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।