रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार को सुबह-सुबह एक पुलिस थानेदार की जमकर पिटाई हो गई। आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए इस थानेदार ने महिलाओं को गाली बक दी, जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई। महिलाओं समेत मोहल्ले वालों ने मिलकर थानेदार को लात, घूसों, लाठियों से पीटा। कपड़े फाड़े और उसे बिजली के खंभे से बांधने की भी कोशिश की गई। थानेदार जिस महिला के घर पर पाया गया, उस महिला की भी धुनाई हुई है। दोनों को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। The SHO was caught in objectionable condition early in the morning, beaten up by a crowd of people including women
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पुलिस उप निरीक्षक सुरेश बुनकर पिछले दो महीने से खजराना में रहने वाली महिला के घर आना-जाना कर रहा था, जिसका अपने पति से विवाद चल रहा है। गुरुवार तड़के जब वह महिला के घर में मौजूद था, तभी मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि एसआई की हालत आपत्तिजनक थी और वह नशे में धुत होकर गालियां दे रहा था। इससे नाराज महिलाओं और पुरुषों ने पहले उसे खंभे से बांधने की कोशिश की, फिर कपड़े फाड़ डाले और लाठियों से पीटा। स्थिति बिगड़ने पर खजराना पुलिस थाने से कुछ जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ के उग्र रुख के चलते वे कुछ कर नहीं पाए। बाद में पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त बल बुलाया गया और बमुश्किल एसआई को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया गया। एसआई सुरेश बुनकर पूर्व में भी विवादों में रहा है। दो साल पहले लसूड़िया क्षेत्र में भी वह नशे की हालत में एक युवकों से उलझ पड़ा था, जिसमें उसकी भी पिटाई हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में आगे रही कुछ महिलाओं को थाने भी बुलाया गया है। वहीं थानेदार की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।