रफीक खान
भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास स्थित हुमायूं मकबरे की दीवाल और छत गिरने की खबर है। इस घटना में करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों के दबे होने की सूचना पर भारी तादाद में सरकारी अमला पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए लोगों को निकाल कर एम्स तथा एलपीएस अस्पताल के ट्रामा यूनिट पहुंचाया गया। इस दौरान तेज बारिश का भी दौर लगातार चलता रहा। घटना में 6 लोगों के मृत होने की खबर भी आ रही है।
Accident near Hazrat Nizamuddin Dargah in Delhi, more than a dozen injured were rushed to hospital
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर की छत गिर गई थी। 10 लोगों को बचाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर और एलएनजेपी भेजा गया था, जिनमें से 6 की मौत हो गई है। बचाव अभियान पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक 11 लोगों को मलबे से रेस्क्यू किया जा चुका है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मलबे से सभी को बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह दरगार निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं की कब्र के पीछे स्थित है। शाम के समय अचानक यहां छत की दावीर ढह गई, जिसकी चपेट में करीब एक दर्जन लोगों के आने के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। थोड़ी ही देर में फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अग्निशमन दल के कर्मचारियों की टीम ने तेजी से मलबा हटाया। करने वाले लोगों की सनक का काम दिल्ली पुलिस द्वारा किया जा रहा है। हजरत निजामुद्दीन थाने का पुलिस अमला लगातार पहचान की कोशिश में लगा हुआ है।