बिजनेस विवाद के चलते पार्टनर ने युवा व्यापारी को मौत के घाट उतारा, हत्या का मामला दर्ज, जांच शुरू - khabarupdateindia

खबरे

बिजनेस विवाद के चलते पार्टनर ने युवा व्यापारी को मौत के घाट उतारा, हत्या का मामला दर्ज, जांच शुरू


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर में बिजनेस विवाद के चलते एक पार्टनर ने अपने युवा साथी व्यापारी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में सनसनी व्याप्त है। Due to business dispute, partner killed young businessman, murder case registered, investigation started

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक की पहचान मिलन हाइट्स निवासी चिराग जैन के रूप में हुई है। आरोप है कि बिजनेस पार्टनर विवेक जैन ने चिराग पर चाकू से हमला किया। चिराग की पत्नी सुबह जिम गई थी। इसी दौरान विवेक मॉर्निंग वॉक के बहाने घर से निकलकर चिराग के घर पहुंचा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। चिराग के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। घटना के वक्त चिराग जैन का बेटा घर में मौजूद था, जो हत्या के बाद से सदमे में है। पुलिस ने आरोपी विवेक जैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ बिजनेस विवाद रहा है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना का कारण भी स्पष्ट हो पाएगा।