4 बैंक डकैतों से सोना नहीं मिला, नगद 5 लाख में से 2 लाख की भी रिकवरी नहीं, पुलिस की मशक्कत जारी - khabarupdateindia

खबरे

4 बैंक डकैतों से सोना नहीं मिला, नगद 5 लाख में से 2 लाख की भी रिकवरी नहीं, पुलिस की मशक्कत जारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत खितोला में एक प्राइवेट बैंक में 11 अगस्त को हुई डकैती का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पाटन निवासी रईस सिंह लोधी इस बैंक डकैती का सूत्रधार और मास्टरमाइंड निकला। सबसे पहले पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार किया लेकिन बरामदगी के नाम पर कुछ रुपए ही उसके पास से मिल पाए। 15 करोड रुपए के सोना और 5 लाख रुपए नगद वाली इस बैंक डकैती में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अफसर की माने तो पांच अज्ञात आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। यानी कि अब सिर्फ एक बैंक डकैत गिरफ्त से बाहर है, पर सोने की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है की डकैती को अंजाम देने के बाद बैंक की इस सोने को छुपाने और खपाने में और ज्यादा लोगों की भी भूमिका हो सकती है, पुलिस की मशक्कत लगातार जारी है। Gold not recovered from 4 bank robbers, not even 2 lakhs recovered from 5 lakh cash, police's efforts continue

पुलिस ब्रीफ के मुताबिक कहा जाता है कि गत 11 अगस्त को थाना ख़ितौला स्थित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक में पाँच अज्ञात आरोपियों के द्वारा बैंक में घुसकर कर्मचारियों को डरा धमकाकर लाकर तोड़कर लाकर में रखे 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5, लाख 8 हज़ार रुपये नगद लूटकर ले जाया गया था प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए मौक़े पर तत्काल पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक जबलपुर उपस्थित हुए थे। प्रकरण की विवेचना हेतु कई पुलिस टीमें लगायी गई थी। विवेचना के दौरान मौखिक साक्ष्यों ,विभिन्न CCTV फ़ुटेज व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से यह ज्ञात हुआ था कि इन्द्राना क़स्बे में एक किराये का मकान लेकर इन आरोपियों के द्वारा इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था। अभी तक लूट में लिप्त आरोपियों में से 1-रहीस लोधी ,2- सोनू वर्मन ,3- हेमराज ,और 4- विकास चक्रवर्ती को गिरफ़्तार कर इनके क़ब्ज़े से लूटी गई रक़म में से 1,83, 000 रुपया नगद ,एक कट्टा ,चार कारतूस दो मोटरसाइकिल ,चार मोबाइल व कुछ अन्य सामग्रियां जप्त की गई है। ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पाँच पुलिस टीमें लगायी गई है जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।