रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को प्रदेश भर के प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। जारी की गई सूची में अपर कलेक्टर स्तर के 70 अधिकारी शामिल है तथा 100 से ज्यादा जॉइंट व डिप्टी कलेक्टर्स को नवीन पदस्थापना देकर जिम्मेदारी तय की गई है। In MP, 70 additional collectors and more than 100 joint and deputy collectors have been transferred in bulk, orders issued