रफीक खान
उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वृंदावन के प्रख्यात कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य के आश्रम में व्याप्त गड़बड़ियों का मामला अचानक सरगर्म हो गया है। आश्रम की गड़बड़ियां की जानकारी खुद अनिरुद्ध आचार्य के पिता श्री ने एक वीडियो के जरिए वायरल की है। अनिरुद्ध आचार्य के आश्रम से जुड़े इस वीडियो ने सभी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और लोग अनिरुद्ध आचार्य को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब कथावाचक का पिता ही उत्पीड़न का शिकार हो रहा है तो वहां बाकी और लोगों का क्या हाल होगा? Disturbance in Aniruddha Acharya's Gauri Gopal Ashram, "Pita Shri" himself accused him of harassment, video goes viral
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य के पिता खुद सामने आकर शिकायत कर रहे हैं। इस वीडियो में वे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि वे गौरी गोपाल आश्रम में रह रहे हैं, लेकिन वहां आश्रम के ही कुछ लोग उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने आश्रम में हो रही अनियमितताओं और दुर्व्यवहार की बात कही है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो व्यक्ति खुद को विधवा माताओं की सेवा और गौसेवा में समर्पित बताते हैं, जिनका आश्रम सैकड़ों लोगों को भोजन और निवास देने का दावा करता है, उनके पिता ही जब पीड़ित हैं, तो फिर क्या कहा जाए।