सिगरेट के पैसे को लेकर हुआ विवाद, सोनकर तथा कुशवाहा समाज के लोगों में जमकर हुई मारपीट, 9 घायल - khabarupdateindia

खबरे

सिगरेट के पैसे को लेकर हुआ विवाद, सोनकर तथा कुशवाहा समाज के लोगों में जमकर हुई मारपीट, 9 घायल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत रांझी थाना क्षेत्र में सोनकर समाज तथा कुशवाहा समाज के लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया। बड़ा पतथर इलाके की एक पान की दुकान पर टिकट के पैसे को लेकर नीरज कुशवाहा और प्रेम सोनकर के बीच हुए इस विवाद में ऐसा तूल पकड़ा कि लथियों और धारदार हथियार से हुई मारपीट के चलते 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने गाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कर दिया। There was a dispute over the money for cigarettes, people of Sonkar and Kushwaha community fought fiercely, 9 injured

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इस "सिगरेट विवाद" की शुरुआत तब हुई जब प्रेम सोनकर नामक व्यक्ति ने रांझी क्षेत्र में नीरज कुशवाहा की दुकान से सिगरेट पी और पैसे देने से इनकार कर दिया। इस पर दुकान संचालक ने प्रेम से मारपीट की, जिससे मामला बढ़ गया। शुरुआत में यह विवाद केवल दो व्यक्तियों के बीच था, लेकिन बाद में यह "सिगरेट विवाद" दो समुदायों (सोनकर समाज और कुशवाहा समाज) के बीच झगड़े में तब्दील हो गया। इस मारपीट का वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिगरेट पीने के बाद जब ग्राहक ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दुकान संचालक उस पर टूट पड़ा। दुकान संचालक नीरज कुशवाहा ने ग्राहक प्रेम सोनकर से मारपीट कर दी। इस पर ग्राहक ने अपने सोनकर समाज के दोस्तों को मौके पर बुला लिया। सोनकर समाज के लोगों को एकजुट देखकर दुकान संचालक ने कुशवाहा समाज के लोगों को भी मौके पर बुलवा लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में ऐसा विवाद हुआ कि लाठियाँ और डंडे चलने लगे। रांझी इलाके में सरेराह हुई इस मारपीट की घटना का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। रांझी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।