रफीक खान
मध्य प्रदेश के सतना जिले में दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता को शादी हो जाने पर 1 साल बाद ब्लैकमेल किया गया और आपत्तिजनक फोटो उसके पति व नन्दोई को भेज दी गई। दुष्कर्म का आरोपी एक प्राइवेट स्कूल का प्राचार्य है। जिसने अपनी सहकर्मी टीचर के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया था। पीड़िता को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया गया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। One year after disgracing her, she sent her objectionable photos to her husband, made him sit in the car on the pretext of giving him a lift
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि घटना 18 जनवरी 2024 की है, तब पीड़िता आरोपी धीर सिंह के साथ एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी। धीर सिंह स्कूल का प्रिंसिपल था और उस दिन पीड़िता को अपनी सहेली को मेहंदी लगवाने के लिए जाना था इसलिए उसने प्रिंसिपल धीर सिंह को छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। आरोपी ने छुट्टी देने के साथही कार से छोड़ने की बात उससे कही जिसके कारण वो तैयार हो गई और आरोपी की कार में बैठ गई। इसके बाद आरोपी कार को डालीबाबा बगिया की ओर ले गया और वहीं पर कार में ही लेडी टीचर के साथ रेप किया। आरोपी ने रेप करते हुए वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देगा और जान से मार देगा। आरोपी की धमकी से डर कर पीड़िता चुप रही और कुछ दिन बाद उसकी शादी हो गई। वो अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही थी लेकिन फिर से आरोपी धीर सिंह ने उसे ब्लैकमेल कर मिलने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने आरोपी की बात नहीं मानी तो आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो पीड़िता के पति और ननदोई को भेज दिए। इसके बाद पीड़िता ने पूरी बात पति को बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने आरोपी धीर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी मतरी पतौरा थाना उचेहरा जिला सतना का रहने वाला है और वर्तमान में डालीबाबा पंजाबी कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली में रह रहा था। पुलिस ने इसके पास से ब्लैकमेल किए जाने वाली फुटेज और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।