रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हनुमान ताल थाना अंतर्गत आज़ाद नगर मुहरिया में शनिवार को जमकर चाकू बाजी हो गई। दो पक्षों के बीच हुए इस घटना के पीछे बहुत मामूली सा कारण सामने आया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के यहां अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाया था और वह मोबाइल गिरकर टूट गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बात इतनी बढ़ गई की चाकू चल गए। इस घटना में सात लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को और मामूली चोट पहुंचाने की खबर है। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कर ली है। There was a fierce knife fight between two parties at Hanuman Tal in Jabalpur, 7 injured were taken to the district hospital
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि आजाद नगर मोहरिया में रहने वाले अरमान ने अपने पड़ोसी अकबर अंसारी के घर मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया था, जो बाद में टूट गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। शुक्रवार की शाम अरमान अपना मोबाइल लेकर घर के सामने आया और कहा कि मोबाइल चार्ज कर दो। इस पर रुखसाना ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है। पास ही उसका बेटा जावेद खड़ा था, तो रुखसाना ने उससे कहा कि मोबाइल चार्ज में लगा दो।
रात करीब साढ़े नौ बजे अरमान आया और अपना मोबाइल लेकर चला गया। लेकिन रात साढ़े बारह बजे अरमान ने फोन कर धमकी दी कि तुमने मेरा मोबाइल तोड़ दिया है, इसके लिए दो हजार रुपए देने होंगे। रुखसाना ने जवाब दिया कि जब तुम मोबाइल ले गए थे, उस समय देख लेना था। इस पर अरमान ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए, तो जान से खत्म कर दूंगा। मोबाइल के दो हजार रुपए वसूलने के लिए शनिवार को अरमान अपने भाई सलमान के साथ रुखसाना के घर पहुंचा और दोनों ने परिवार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में रुखसाना के साथ उसके तीनों बेटे, पति घायल हुए हैं। सभी को चाकू लगी है।शनिवार की दोपहर को फरार अरमान और सलमान फिर से रुखसाना के घर पहुंचे और पथराव करते हुए धमकी दी है कि अगर पुलिस में की गई शिकायत वापस नहीं ली तो ठीक नहीं होगा। अरमान और सलमान दोनों भाई हैं, जिनके खिलाफ चोरी, लूटपाट जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुए विवाद में रुखसाना के साथ उनके पति अकबर और बेटे जावेद, सोहिल और असाब को चोट आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं।