रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन की शिप्रा नदी में रात को एक कर गिर गई। देखने वालों ने नदी में कार गिरने की सूचना कंट्रोल रूम और पुलिस को दी। ड्रोन के जरिए तलाशी की गई लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग की तो पता चला कि कार में सवार एक पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर तथा महिला आरक्षक दुर्घटना का शिकार हो गए। तीनों की लाश बरामद कर ली गई है। यह पुलिस टीम किसी मामले की विवेचना और गिरफ्तारी के सिलसिले में जा रहा था। तभी उफ़नाती शिप्रा नदी के आगोश में आ गया। A car was seen falling into the river at night, search was done even with the help of drone, in the morning it was found that the police team had become victim of an accident
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उज्जैन में शिप्रा के बड़े पुल से शनिवार रात 9. 30 बजे एक कार नीचे नदी में गिर गई थी। कार में उन्हेल टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और एक महिला आरक्षक आरती पाल बैठे थे। 11 घंटे चले रेस्क्यू के बाद टीआई शर्मा का शव मंगलनाथ क्षेत्र से मिला है। वहीं भैरवगढ़ क्षेत्र में एसआई निनामा का शव मिला है। ऐसा कहा जा रहा है कि ग्राम गुराड़िया सांग से एक महिला लापता हुई थी। इसकी तलाश में उन्हेल टीआई अशोक शर्मा, एसआई निनामा और महिला आरक्षक चिंतामण क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान शिप्रा नदी का बड़ा पुल पार करते समय कार नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। शिप्रा के बढ़े हुए जलस्तर, तेज बहाव और मटमैले पानी के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। यह भी गौरतलब है कि अभी 2 दिन पूर्व ही जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पुल क्षेत्र का दौरा किया था और बाढ़ तथा संभावित दुर्घटनाओं के मद्देनजर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए थे।