रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन क्षेत्र में बीती रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में एक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे और तीसरे की अस्पताल पहुंचकर मौत हुई। इस घटना में चार लोग अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती है। मरने वालों में एक महिला कहां से और कैसे आकर घटना का शिकार हो गई, स्पष्ट नहीं हो पाया। उसकी लाश नाले में मिली है। वह दुर्घटना के दौरान उचट कर नाले में जा गिरी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। The car also overturned after hitting the bike, apart from three deaths, four were admitted to the hospital for treatment
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पाटन शहपुरा रोड पर ग्वारी गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। शहपुरा रोड में रहने वाले शेख रफीक की पत्नी शकीला बी अपने दो लड़के शोएब और फैजान के साथ शहपुरा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह ग्राम ग्वारी के पास पहुंचे, इसी दौरान एक कार से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं इस घटना में शकीला बी, शोएब और फैजान को गंभीर चोटें आई। तीनों को तत्काल पाटन अस्पताल लाया गया, जहां पर शकीला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शोएब और फैजान को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया। जबलपुर में शोएब की भी देर रात मौत हो गई। घटना में एक अन्य महिला फ़गनी बाई को टक्कर लगी थी। जिसके चलते वह नाले में गिर गई थी। जिसके बाद रविवार को उसकी उसकी लाश नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाई गई। कर में सवार लोग भी चोटिल हुए हैं, जो संभवतः जबलपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती है।