रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, दिग्गज और युवा नेता जीतू पटवारी के घर नकाबपोशों की दस्तक ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक-दो नहीं बल्कि आधा दर्जन के लगभग नकाबपोश बदमाश आकर पूरे इत्मीनान के साथ ऑफिस के लॉकर्स, दराज, अलमारी के ताले तोड़कर तलाशी करते हैं, कॉलोनी के में रहने वाले अन्य अधिकारियों के घर भी ग्रिल काटकर घुसते हैं और जिम्मेदार पुलिस विभाग को भनक तक नहीं लगती है? क्लोज सर्किट कैमरा से अब तक जो जानकारी पुलिस को पहुंची है, उसके मुताबिक करीब ढाई घंटे से ज्यादा समय नकाबपोश बदमाशों ने इलाके में बिताए और निकल गए। राजनीतिक हलके के साथ ही तमाम लोगों में चर्चा है कि बदमाश आखिर जीतू पटवारी के घर क्यों घुसे? Why did masked miscreants enter the house of a former minister of MP government? Grills of officers' houses were cut, questions on security
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शुक्रवार देर रात पांच -छ: नकाबपोश बदमाशों ने राजेंद्र नगर के बिजलपुर इलाके में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पर डकैती की कोशिश की। बदमाशों ने बिजली की आपूर्ति काट दी और पटवारी के पूरे कार्यालय की तलाशी ली। दराजों और लॉकरों को तोड़ दिया जहां मोबाइल फ़ोन और अन्य सामान रखे थे। हालांकि, वे मोबाइल फ़ोन समेत कोई भी सामान नहीं ले गए और मौके से भाग गए। बदमाशों ने इलाके के तीन अन्य घरों में भी प्रवेश किया, जिनमें नगर पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अधिकारी नरेंद्र ठाकुर और पुनासा में आर्य परिवार के घर शामिल हैं। चोरों ने इन घरों की ग्रिल काट दी और चोरी का प्रयास किया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इन जगहों से क्या चोरी हुआ है या नहीं। जीतू पटवारी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे घटना को कैद नहीं कर पाए, क्योंकि बदमाशों ने घुसते ही बिजली काट दी थी। हालांकि, नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के आस-पास के घरों के फुटेज में बदमाशों को इलाके में घुसते और पटवारी के घर की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है। रात 2:00 बजे से लेकर 4:30 तक का वीडियो वायरल भी हो रहा है।