लूप लाइन के एडिशनल एसपी को मैदान में उतारा, जिला पुलिस बाल में पदस्थ PHQ भेजे गए - khabarupdateindia

खबरे

लूप लाइन के एडिशनल एसपी को मैदान में उतारा, जिला पुलिस बाल में पदस्थ PHQ भेजे गए


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग  ने मंगलवार को 25 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए। इनमें लूप लाइन में पड़े रहे एडिशनल एसपी को मैदान में उतारा गया है। जबकि जिला पुलिस बल में मोर्चा संभाल रहे अधिकारियों को पीएचक्यू अटैच किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की नवीन पदस्थापना की जानकारी आदेश में दी गई है। Additional SP of Loop Line was brought into the field, posted in District Police Bal was sent to PHQ