रफीक खान
क्रिकेट की दुनिया में लगातार उभरते सितारे सामने आ रहे हैं। अब केरल क्रिकेट लीग में एक नया सितारा सामने आया है। जिसका नाम सलमान निजार है। उसने केरल क्रिकेट लीग के मैच में छक्कों की ऐसी बारिश की कि 12 गेंद पर 11 छक्के उड़ा दिए। एक ओवर में 40 रन। अब तक एक ओवर में छह छक्के की बात सुनी गई थी, हालांकि यह सब आसान काम नहीं है। सलमान निजर नाम के इस बल्लेबाज ने नया रिकॉर्ड कायम कर डाला है। न जाने दो ओवर की एक गेंद किस स्थिति में उसने बख्श दी वरना 12 गेंद में 12 छक्के का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता। सलमान ने 26 गेंद खेलते हुए 86 रन का स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा हुआ है।Salman Nizar of Kerala created a stir, set a new record in batting, scored 86 runs in 26 balls
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में कालीकट और त्रिवेंद्रम के बीच खेले गए मैच में सलमान ने ये कमाल किया और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कालीकट से खेलते हुए सलमान ने छक्कों की बारिश की और अपनी टीम को उस स्कोर तक पहुंचाया, जहां तक पहुंचना संभव ही नहीं लग रहा था। मैदान पर बादल छाए हुए थे और ऐसे में कालीकट की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। टीम लगातार विकेट खोती रही क्योंकि विकेट पर दोहरे पेस के कारण रन बनाना मुश्किल हो रहा था। 18 ओवरों में टीम का स्कोर छह विकेट खोकर 115 रन था। बड़े स्कोर की उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। यहां से फिर सलमान ने जो बल्लेबाजी की उसने वाकई में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 12 गेंदों पर कालीकट के हिस्से आए 71 रन। सलमान ने ये सभी 12 गेंदें खेलीं और 11 छक्के मारे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेल चुके बासिल थंपी द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े। इस ओवर में कुल 31 रन आए।सलमान ने स्ट्राइक अपने पास ही रखी और अगले ओवर में अभीजीत परवीन के ओवर में कुल 40 रन जड़े। इस ओवर में एक वाइड और एक नो बॉल भी थी।